महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (MDU Rohtak) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने छोटी दीपावली के उपलक्ष्य में 30 अक्टूबर को गैर शिक्षक कर्मियों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। इस छुट्टी की एवज मे गैर शिक्षक पद पर काम करने वाले यूनिवर्सिटी की जरूरत के हिसाब से किसी और अन्य की जगह पर काम करेंगे।
एमडीयू रोहतक (MDU Rohtak) के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा MDU-CPAS, गुरूग्राम में अक्टूबर 2024 ( Cycle) में PHD Syllabus में रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र अभ्यर्थी 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
MDU Rohtak के PHD ऑर्डिनेंस 2023-24 के तहत पात्र अभ्यर्थी 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
MDU Rohtak के प्रवक्ता ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के PHD ऑर्डिनेंस 2023-24 के तहत पात्र अभ्यर्थी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ मैट्रिक से PHD Course वर्क के सर्टिफिकेट्स तथा पीएचडी प्रोग्राम के एडमिशन फॉर्म की फीस रिसिप्ट समेत स्वयं सत्यापित फोटोकॉपीज, डीसी आरएसी, डीआरसी तथा पीजीबीओएस के मिनट्स की फोटाकॉपी सभी सदस्यों से हस्ताक्षर समेत पीएचडी रजिस्ट्रेशन फार्म की एप्लीकेशन साथ साथ लगानी अनिवार्य हैं। विस्तृत जानकारी संबंधित विभागीय कार्यालय या महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
Read this also- Haryana News: दिवाली पर बिजली कर्मचारियों को सौगात, नवंबर से पहले 2 हजार का बोनस का ऐलान
हरियाणा सरकार ने IAS विकास गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ – साथ ” सिटिज़न रिसोर्सिज इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट” का आयुक्त एवं सचिव के पद पर नियुक्त किया है। वी. उमाशंकर को इस चार्ज से रिलीव किया गया है।
इसी प्रकार , आईएएस जे. गणेशन को भी उनके वर्तमान कार्यभार के साथ ही “हरियाणा परिवार पहचान अथोरिटी” का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफ़िसर नियुक्त किया गया है। विकास गुप्ता को उक्त चार्ज से रिलीव किया गया है।