Royal Enfield की ब्रांड न्यू Bear 650 करने जा रही मार्केट मे एंट्री, कंपनी ने जारी किया टीजर

Royal Enfield Bear 650 Amazing Features: रॉयल एनफ़ील्ड बाइक का भारतीय बाजार मे अच्छा खासा दबदबा है। पूरे भारत मे बुलेट बाईक पसंद की जाती है। ऐसे मे रॉयल एनफ़ील्ड चलाने वाले लोगों के लिए दिवाली पर खुशखबरी आई है। बता दें, कंपनी अगले महीनों मे भारतीय बाजार को एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट देने वाली है। इनमे आने वाली पहली स्क्रैम्बलर भी शामिल है।

रॉयल एनफ़ील्ड ने अपनी आने वाली नई बाईक का नाम Royal Enfield Bear 650 रखा है। 650CC सेंगमेंट मे इस बाईक को इंटरसेप्टर 650 का लाइट वर्जन और ऑफ रोड ओरिएंटेड़ वर्जन कहा जा रहा है। कहा जा रहा है की ये बाईक अपने शानदार लुक और परफॉर्मेंस से लैस होने वाली है। आइए जानते हैं Royal Enfield Bear 650 की कुछ विशेष जानकारी…

Royal Enfield Bear 650

Royal Enfield Bear 650- शानदार लुक और फीचर्स

Royal Enfield Bear 650 एक नियो-रेट्रो डिजाइन वाली मोटरसाइकिल है।
राउंड एलईडी हेडलैंप
कॉम्पैक्ट रियर डिजाइन
रेट्रो लुक वाले इंडिकेटर्स
सिंगल पीस सीट सेटअप
अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स
रियर में स्टील ट्विन शॉक अब्जॉर्बर
सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम
5 इंच का ट्रिपर डैश

Royal Enfield Bear 650 में गूगल मैप्स और म्यूजिक कंट्रोल भी देखने को मिल सकता है।

Royal Enfield Bear 650

Royal Enfield Bear 650 – इंजन और पावर

648cc का ट्विन ऑयल कूल्ड इंजन
47 बीएचपी की मैक्सिमम पावर
52 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट
6 स्पीड गियरबॉक्स

Royal Enfield Bear 650

Royal Enfield Bear 650- कलर

सिंगल और डुअल टोन जैसे दोनों कलर ऑप्शन

दुनियाभर मे कुछ वर्षों से स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसी को ध्यान रखते हुए रॉयल एनफ़ील्ड अपनी आने वाली नई मोटरसाइकिल Bear 650 के जरिये लोगों को लुभाने मे जुटी है। अगर इसके कंपेटिटर कि बात करें तो मार्केट मे Bear 650 का मुक़ाबला नई लॉन्च हुई Goldstar और ट्रायम्फ और अन्य कंपनियों की 650 सीसी बाइक से होने वाला है। आने वाली 4 नवंबर को Royal Enfield अपनी नई इलैक्ट्रिक बाईक को अनवील करेगी।

Read Also- School Holidays: हरियाणा मे बदली दिवाली की छुट्टियों की डेट, 5 दिन बंद रहेंगे स्कूल

Leave a Comment