Haryana Sarpanch Salary Hike: पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) ने सरपंचों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की।
CM Nayab Singh Saini ने किया सरपंचों के मानदेय और पेंशन मे बढ़ोत्तरी का ऐलान
पंचकुला में राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) ने बड़ी घोषणा की। घोषणा सुनते ही सरपंचों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। सीएम ने सरपंचों का मानदेय 2000 रुपये से 5 हजार करने की घोषणा (Sarpanch Salary Hike) करते ही पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।
CM ने पूर्व पंचायती राज अधिकारियों की पेंशन में डेढ़ गुना बढ़ोतरी की घोषणा की। जिला परिषदों के अध्यक्षों की पेंशन को दो हजार रुपये से तीन हजार रुपये कर दिया गया। यह भी घोषणा की कि जिला परिषदों के उपाध्यक्षों की पेंशन 1000 रुपये से 1500 रुपये कर दी जाएगी।
पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 1500 से 2250 रुपये तक बढ़ा गया, और उपाध्यक्षों का मानदेय 750 से 1125 रुपये तक बढ़ा गया। पूर्व सरपंचों की पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर एक हजार पांच सौ रुपये की गई। सरपंचों की पेंशन भी दो हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये की गई।
Also Read This- Haryana DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों के वेतन मे 9 से 16% की वृद्धि – Big Update
CM Nayab Singh Saini ने हरियाणा के विकास के लिए 2400 करोड़ रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि 900 करोड़ रुपये गांवों और शहरों के विकास पर खर्च किए जाएंगे। शहरों और गांवों को विकसित करने में 900-900 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य वित्त आयोग से 492 करोड़ रुपये जारी किए गए।
4 जून 2019 से पहली बार सरपंच बने पूर्व सरपंचों को डेढ़ गुना पेंशन देने की घोषणा CM Nayab Singh Saini ने की। हमने इस मामले में कोई भेदभाव नहीं किया है। जब मेरा गांव, जिला, प्रदेश और देश सब सुधरेंगे, तो मेरा देश भी सुधरेगा।