Haryana Scholarship 2024: डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना: छात्रों को मिलेंगे हर साल 12000 रुपये, आवेदन शुरू

Haryana Scholarship Scheme 2024: हरियाणा सरकार ने वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलर्शिप योजना चलाई है, जिससे मेधावी छात्रों को हर साल 12000 रुपये दिये जाते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे मे पूरी जानकारी…

इस योजना का नाम है डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना (Haryana Scholarship 2024)। अगर आप स्कूल मे हो या कॉलेज मे, ग्राजुएशन या पोस्ट ग्राजुएशन कर रहे हो, आपके पास स्कॉलर्शिप पाने का बेहतरीन मौका है। डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत आप हर वर्ष 12000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं। हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के लिए ये पैसे दे रही है। ताकि वो शिक्षा से वंचित न रह सकें।

डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना- कौन उठा सकता है इसका लाभ (Haryana Scholarship 2024)

हरियाणा की सरकार द्वारा वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए ये छात्रवृति योजना शुरू की गयी है। राज्य सरकार इस योजना के तहत 12 हजार रुपये सालाना देती है ताकि आर्थिक कारणों से पढ़ाई लिखाई प्रभावित न हो। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। आप डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डॉ आंबेडकर मेधावी छात्रवृति योजना की शर्तें (Haryana Scholarship 2024)

अनुसूचित वर्ग (SC) के शहरी छात्रों के 10वीं मे 70%, 12वीं मे 75% और स्नातक मे 65% अंक होना अनिवार्य है।
गांव के छात्रों के लिए 10वीं मे 60%, 12वीं मे 70% और स्नातक मे 60% अंक होना अनिवार्य है।
पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए शहरों में 10वीं में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
पिछड़ा वर्ग-(B) के शहरी छात्र या छात्रा के 10वीं में 80 व ग्रामीण छात्र के 75 प्रतिशत अंक वाले ही योजना के पात्र होंगे।
डॉ आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम होना अनिवार्य है।

Haryana Scholarship 2024: इस स्कोलरशिप के तहत कितने पैसे मिलेंगे?

योग्य उम्मीदवारों को 10वीं पास होने पर 8 हजार, 12वीं पास होने पर 8-10 हजार और स्नातक पास को 9-12 हजार प्रति वर्ष दिये जाते हैं।

डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप आवेदन के जरूरी डॉक्युमेंट्स (Dr. Ambedkar Scholarship 2024)

इनकम सर्टिफिकेट
रिहायशी प्रमाण पत्र
वर्तमान कक्षा का आईडी कार्ड
मार्कशीट
हरियाणा पीपीपी, परिवार पहचान पत्र, Haryana PPP

Read this also- Haryana News: दिवाली पर बिजली कर्मचारियों को सौगात, नवंबर से पहले 2 हजार का बोनस का ऐलान

Leave a Comment