Haryana News: पानीपत के वंश पानू ने निभाया सिंघम अगेन मे लक्ष्मण का किरदार

Haryana News: वंश पानू 19 वर्ष के हैं और एक तैराक हैं। वहीं वे परिवार के पहले व्यक्ति हैं जिनहोने फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रखा है। उनके बॉलीवुड मे कदम रखने पर परिवार और आस पड़ोस के लोग बेहद खुश हैं।

Haryana News: सिंघम अगेन मे निभाई लक्ष्मण की भूमिका

बता दें, वंश पानू हरियाणा के पानीपत के लतीफ गार्डन इलाके से हैं और उनके पिता एक वकील हैं। 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन मे वंश पानू ने लक्ष्मण की भूमिका अदा की है। 19 वर्ष के वंश ने इन्स्टाग्राम के जरिये अपनी पहचान बनाई और बॉलीवुड के फेमस एक्टर अजय देवगन के साथ काम किया है। वैसे बता दें, वंश एक तैराक हैं। वे चंडीगढ़ मे कॉलेज मे बीए की पढ़ाई कर रहे हैं।

Haryana News: पानीपत के वंश पानू ने निभाया सिंघम अगेन मे लक्ष्मण का किरदार

पेशे से तैराक हैं Vansh Pannu

वंश 2016 से तैराकी कर रहा है। वह जूनियर तैराकी रिकॉर्ड होल्डर भी है। वंश के पिता ने बताया कि वंश इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो डालता था। जिसके चलते कई बड़े-बड़े ब्रैंड वीडियो रील के माध्यम से वंश से अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करवाते थे। जिसके चलते उसके चाहने वाले यानी फॉलोवर्स बढ़ते गए। इसी बीच करीबन 5 महीने पहले एक दिन उसके पास फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की टीम की ओर से मैसेज आया।

बातचीत होने के बाद 2 महीने पहले उसे मुंबई बुलाया गया। जहां उसे अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में लक्ष्मण का किरदार निभाने का मौका मिला। फिल्म की कहानी में रामायण की झलक है। वंश पानू के साथ फिल्म में एक्टर टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, सलमान खान व अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और करीना कपूर भी हैं।

Read this also- Haryana News: हरियाणा का ये जिला बना डेंगू का हॉटस्पॉट, घरों मे मिला लार्वा

वंश के पिता ने बताया कि 2016 में वंश तैराकी में 50 और 100 मीटर स्ट्रोक में हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ तैराक रहा। उन्होंने बताया कि 2020 में कोरोना महामारी के दौरान वंश की तैराकी छूट गई थी। जिसके बाद स्कूल खुलने पर उन्होंने स्कूल में तैराकी की खूब प्रैक्टिस की। वह सुबह-शाम 14 किलोमीटर तैराकी करते हैं। वंश ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल भी जीते हैं।

वंश ने सीबीएसई नेशनल में तैराकी में सिल्वर मेडल हासिल किया। उनके पिता कर्ण सिंह पानू ने बताया कि वंश पूरी फिल्म में 7 से 8 बार दिखाई देते हैं। फिल्म देखने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि आजतक उनके परिवार में से कोई भी एक्टिंग में नहीं गया है। जिसके कारण खुशी दुगनी है।

haryana news today, haryana news latest in hindi, haryana news update, haryana news

Leave a Comment