Haryana News: दिवाली पर बिजली कर्मचारियों को सौगात, नवंबर से पहले 2 हजार का बोनस का ऐलान

Haryana News: साल 2024 का दिवाली का त्योहार आ चुका है। ऐसे मे देशों विदेशों मे दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम और आतिशबाज़ी के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे अवसर पर देश की सरकारें अपने कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट दे रही हैं। बता दें, धनतेरस और दिवाली के मौके पर हरियाणा सरकार भी अपने कर्मचारियों को गिफ्ट मे 2000 रुपये का बोनस देने जा रही है। जी हाँ, ये हरियाणा के DHBVN बिजली कर्मचारियों को नायब सैनी सरकार की और से बोनस का गिफ्ट मिल रहा है।

Haryana News: डीएचबीवीएन के कर्मचारियों को 2 हजार का दिवाली बोनस का लाभ

हरियाणा की नायब सरकार DHBVN मे काम करने वाले कर्मचारियों को 2-2 हजार का दिवाली बोनस देने का फैसला कर चुकी है। डीएचबीवीएन की और से सभी अभियन्ताओं को पत्र लिखकर दिशा निर्देश दे दिये गए हैं। ग्रुप सी और डी के पक्के, कच्चे, और एचकेआरएन के तहत लगे कर्मियों को 2-2 हजार का बोनस टोकन दिया जाएगा।

Haryana News: कर्मचारियों को कब मिलेगा 2 हजार का दिवाली बोनस

बता दें, जो ठेकेदार के द्वारा DC Rate पर लगे अंशकालिक कर्मी हैं उन्हे भी 2-2 हजार का दिवाली बोनस मिलेगा। ये बोनस राशि 1 नवंबर से पहले सभी कर्मियों को मिल जाएगी। यानि की सभी कर्मियों को दिवाली मनाने के लिए बोनस की राशि 1-2 दिन मे ही मिल जाएगी।

Read this also- 7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों को धनतेरस पर बड़ा गिफ्ट, महंगाई भत्ते, सैलरी मे हुई बड़ी बढ़ोत्तरी

Leave a Comment