Haryana News, Ambala: हरियाणा दिवस के मौके पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री सिंघम नेता अनिल विज ने हरियाणावासियों को शुभकामना संदेश दिया, इसके साथ ही ही अंबाला के लोगों को हरियाणा दिवस 2024 के खास मौके पर लोकल बस सेवा का तोहफा दिया। लोकल बस सेवा के बाद अब नागरिकों को इलैक्ट्रिक बस की सेवा भी जल्द मिलेगी। इलैक्ट्रिक बस के संचालन से प्रदूषण मे कमी आएगी। हाल ही मे हरियाणा मे बीजेपी सरकार बनने के बाद और चुनाव जीतने के बाद अंबाला मे एस्कलेटर प्रोजेक्ट के बाद लोकल बस सेवा प्रदान की गई है।
Haryana News: अंबाला को मिली 4 लोकल बसों की सौगात
कैबिनेट मंत्री अनिल विज इस दौरान हरियाणा रोडवेज डिपार्टमेंट, अंबाला की और से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के पास एक कार्यक्रम मे उन्होने ये ऐलान किया। कार्यक्रम के बाद अनिल विज ने अंबाला छावनी व अंबाला शहर के अलग अलग रूटों पर चार मिनी बसों को हरी झंडी दिखाई।
Haryana News: हरियाणा आगे निकला, पंजाब पर आता है तरस- अनिल विज
हरियाणा दिवस के मौके पर हरियाणावासियों को बधाई देते हुए उन्होने कहा की 1 नवंबर 1966 को पंजाब से अलग होने के पश्चात हरियाणा प्रदेश अब तरक्की की राह पर बहुत आगे चला गया है और बड़े भाई पंजाब पर अब तरस आता है।
ये है लोकल बस का रूट
इस दौरान उन्होने कहा की अंबाला शहर के लोगों को लोकल बस की सुविधा मिल चुकी है। इन बसों का रूट अम्बाला शहर से बोह, बब्याल वाया लघु सचिवालय अम्बाला छावनी, टांगरी बांध, बोह-बब्याल से अम्बाला शहर वाया टांगरी बांध अम्बाला छावनी व लघु सचिवालय, अम्बाला शहर से कलरहेड़ी वाया लघु सचिवालय अम्बाला छावनी, तोपखाना, डिफैन्स कॉलोनी तथा कलरहेड़ी से अम्बाला शहर वाया डिफेन्स कॉलोनी, तोपखाना, छावनी व लघु सचिवालय होगा।
अनिल विज ने कहा कि इन बसों के बारे मे लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। समय के साथ सुझाव मिलने पर इन रूटों मे सुधार होगा। हर एक घंटे के बाद लोगों को ये बस सुविधा मिलेगी। सफर के हिसाब से 10 रुपये से लेकर 25 रुपये मे टिकट मिलेगी। इससे सफर करने वालों को सालाना करोड़ों रुपये का फायदा मिलेगा, क्योंकि इस रूट पर अभी तक लोगों को 60 से लेकर 80 रुयपये तक देने पड़ते हैं।
इसके अलावा विदेशों की तरह इन रूटों पर बस स्टैंड और शैल्टर भी लगाए जाएंगे। रोडवेज विभाग जनसुई हैड मे 3 करोड़ कि लागत से बस स्टैंड का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा 22 करोड़ की लागत से अंबाला कार्यशाला और उपकेंद्र नारायणगढ़ मे नया बस स्टैंड बनेगा। इसके अलावा उन्होने कहा कि अंबाला बस स्टैंड पर 1 करोड़ 45 लाख कि लागत से ग्राउंड लेवेल पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है।
Read this also- Haryana Diwas: 58 साल का होग्या अपणा हरियाणा
tags- haryana news, haryana news today in hindi, haryana news ambala, haryana news latest