Haryana Latest: पूरे हरियाणा मे होमगार्ड को दिये जाने वाले वेतन की होगी जांच ऑडिट

Haryana latest, Homeguard Salary Scam: हरियाणा मे हुए होमगार्ड वेतन घोटाले मामले ने नया मोड ले लिया है। अब पूरे प्रदेश मे होमगार्ड को दिये जाने वाले वेतन की जांच ऑडिट की जाएगी। गृह विभाग की और से प्रधान महालेखाकार को पत्र लिखकर दिया गया है। दरअसल, ये मामला अब लोकायुक्त के पास है। जहां सुनवाई के दौरान विभाग की और से लोकायुक्त को इसके बारी मे जानकारी दी गई है।

Haryana latest, Homeguard Salary Scam: 2021 मे मिली थी जिला कमांडर को शिकायत

इस केस मे 2021 मे तत्कालीन जिला कमांडर नरेंद्र गौतम के पास एक शिकायत आई, जिसमे लिखा गया की बिना ड्यूटी के होमगार्ड जवानों के पास वेतन भेजकर वापिस लिया जा रहा है। इस हिसाब से ये बहुत बड़ा घोटाला है। जब इस केस मे नरेंद्र गौतम ने जांच शुरू की तो सच्चाई खुलकर सामने आने लगी। तब उनहोने सरकार और अपने अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी लेकिंग किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर फिर मामला लोकायुक्त के पास जा पहुंचा। फिर एसीबी से जांच के आदेश दिये गए।

Read this also- Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब ने वृद्धाश्रम मे बुजुर्गों और अनाथ बच्चों संग मनाई दिवाली

एसीबी की प्राथमिक जांच में 36 ऐसे होम गार्ड मिले, जिनके खातों में बिना ड्यूटी के वेतन गया। बाद में कैश में कुछ अधिकारियों ने यह कहते हुए वापस लिया कि यह पैसा गलती से उनके खातों में पहुंच गया। यह मामला 2020 का है। एसीबी ने चार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की हुई है। मामले की जांच चल रही है। इधर, इस मामले में शिकायत करने वाले जिला कमांडर नरेंद्र गौतम को सस्पेंड भी किया गया। तब यह मामला करीब8 लाख रुपए का था। लेकिन अब पूरे प्रदेश की ऑडिट होगी, जिसमें राशि बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

tags- haryana news, haryana latest news in hindi, haryana latest update, haryana latest scam news, haryana latest update in hindi

Leave a Comment