Haryana BJP Candidate List: 4 पूर्व सीएम की पीढ़ी को टिकट देगी बीजेपी, ये नाम है रेस मे

Haryana Assembly Election BJP Candidate List 2024: हरियाणा मे 1 अकतूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे मे राजनीतिक पार्टियों मे टिकट को लेकर उठापटक जारी है। खबर है कि, हरियाणा भाजपा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है। वीरवार को पार्टी ने इस पर मंथन किया। अब ये कहा जा रहा है कि आज बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।

खबर ये भी है कि Haryana BJP प्रदेश मे कई सीटों पर अपने बड़े कैंडिडैट को उतारने वाली है। खासतौर पर, हरियाणा के पूर्व सीएम के परिवारों से आने वाले उम्मीदवार। सूत्रों के अनुसार, हरियाणा मे भारतीय जनता पार्टी करीब 4 पूर्व सीएम के बेटे बेटियों को टिकट दे सकती है। हरियाणा के तीन लाल कहे जाने वाले भजनलाल, बंसीलाल और देवीलाल के पोते और पोतियों को टिकट दे सकती है।

आदमपुर सीट से भजनलाल के पोते भव्य बिशनोई और तोशाम से बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को टिकट दिया जा सकता है। देवीलाल के पोते आदित्य देवीलाल को डबवाली से विधानसभा का टिकट दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, पूर्व सीएम वीरेंद्र सिंह की पोती आरती राव को भी अटेली से टिकट दिया जा सकता है। आरती के पिता राव इंद्रजीत सिंह केंद्र सरकार मे मंत्री हैं।

भव्य और आरती के परिवार 20214 से पहले ही कॉंग्रेस के साथ जुड़े थे। वहीं श्रुति चौधरी ने हाल ही मे बीजेपी जॉइन की है। वहीं उनकी माँ किरण चौधरी को बीजेपी ने हाल ही मे राज्यसभा भेजा है। बीजेपी रणनीतिकारों को लगता है कि जब पार्टी की हवा कमजोर काही जा रही है तो तभी नामी परिवारों से लोगों को मौका दिया जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है की मौजूदा सरकार के 30 प्रतिशत एमएलए के टिकट कट सकते हैं।

संदीप सिंह, संजय सिंह और सीमा त्रिखा जैसे मंत्रियों के भी टिकट कट जाने की संभावना है। वहीं कैप्टन अभिमन्यु, ओपी धनखड़ और लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल को फिर से मौका मिल सकता है। इन तीन चेहरों को पिछली बार विधानसभा चुनाव मे हार झेलनी पड़ी थी।

सीएम नायब सिंह सैनी भी अपनी मौजूदा सीट के अलावा किसी और सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, भिवानी और दक्षिण बेल्ट और उत्तर मे यमुनानगर, अंबाला, करनाल कुरुक्षेत्र पर बीजेपी का खास फोकस है।

Read more-

Leave a Comment