HAPPY CARD को लेकर रोडवेज विभाग का बड़ा फैसला, अब ये कार्ड होगा साथ तभी कटेगा टिकट

HAPPY Card Update: हरियाणा के कैथल में हैप्पी कार्ड (Haryana Roadways Happy Card) बनने के बाद लोगों ने दूसरे के हैप्पी कार्ड पर  यात्रा करना शुरू कर दिया है। Haryana State Roadway Department ने यह मामला सुनते ही यात्री को अब यात्रा करते समय आधार कार्ड और हैप्पी कार्ड दोनों दिखाना अनिवार्य कर दिया।

हैप्पी कार्ड बनाने के साथ-साथ लोगों ने दूसरों को हैप्पी कार्ड देना भी शुरू कर दिया है। रोडवेज विभाग (haryana roadways) ने इसे रोकने के लिए अब यात्री को हैप्पी कार्ड के साथ आधार कार्ड भी दिखाना अनिवार्य कर दिया। ध्यान दें कि हैप्पी कार्ड (happy card) देने के बाद से परिचालकों को दूसरे के हैप्पी कार्ड पर सफर करने वाले ज्यादा मिल रहे हैं।

Also Read- Haryana Pension Update: हरियाणा मे इन लोगों की होगी पेंशन बढ़ोत्तरी, सीएम सैनी ने दिये संकेत

अब परिचालक हैप्पी कार्ड धारकों की टिकट नहीं काटेगा अगर वे आधार कार्ड नहीं दिखाते हैं। दूसरे के हैप्पी कार्ड पर सफर करने वाले लोगों के इस व्यवहार से रोडवेज को बहुत नुकसान हुआ। ऐसे में विभाग ने ऐसे लोगों पर निगाह रखने के लिए एक विशेष फ्लाइंग टीम भी बनाई।

Happy Card: रोडवेज ने 81 हजार हैप्पी कार्ड बनाए

रोडवेज विभाग ने बताया कि जिले में करीब 81 हजार हैप्पी कार्ड बनाए गए हैं। इसमें से करीब 32 हजार कार्ड भी बांटे गए हैं। सरकार ने इस कार्यक्रम के तहत एक लाख 80 हजार से कम की वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए हैप्पी कार्ड जारी किया है। लाभार्थी इस कार्ड के माध्यम से हर साल एक हजार किलोमीटर फ्री की यात्रा कर सकेंगे। लाभार्थी को 50 रुपए का हैप्पी कार्ड खरीदना होगा, 109 रुपए का एक अतिरिक्त शुल्क सरकार को देना होगा और सरकार वार्षिक रख-रखाव के लिए 79 रुपए वसूलेगी। घर के प्रत्येक सदस्य का एक अलग हैप्पी कार्ड बनाया जाएगा।

हैप्पी कार्ड का आवेदन ऑनलाइन कैसे करें How to apply HAPPY Card Online in Haryana?

लाभार्थी को पहले परिवार पहचान पत्र के आधार पर अटल सेवा केंद्र या मोबाइल से हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। लाभार्थी को हैप्पी कार्ड मिलते ही विभाग संदेश या फोन पर संपर्क करता है। बाद में लाभार्थी से ओटीपी पूछकर कार्ड बनाए जाते हैं। हरियाणा राज्य परिवहन कैथल के महाप्रबंधक कमलजीत चहल ने बताया कि कुछ समय पहले दूसरे के हैप्पी कार्ड पर सफर करने की समस्या थी। ऐसे में रोडवेज विभाग कमजोर होने लगा। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने अब लाभार्थी को हैप्पी कार्ड के साथ आधार कार्ड भी देखना शुरू किया है।

Leave a Comment