Rojgar Mela: सफीदों मे 13 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, कैप्टन योगेश कुमार ने किया ऐलान, 20 बड़ी कम्पनियाँ लेंगी हिस्सा

Rojgar Mela in Haryana : सफीदों मे शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के हरियाणा प्रदेश सहसंयोजक (खेल प्रकोष्ठ) ने कहा कि 13 जुलाई को सफीदों मे रोजगार मेले (Rojgar Mela) का आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि सफीदों के निर्माण के इरादे से मैंने सीनियर कैप्टन कि अपनी नौकरी छोड़ी और सफीदों के लिए खुद को समर्पित करने का फैसला लिया, तो एक युवा होने के नाते मुझे इस चीज का दुख भी हुआ कि आज हमारे कई युवाओं के पास रोजगार नहीं है।

उन्हे योग्यता के बावजूद उतने मौके नहीं मिले, जीतने के वो हकदार हैं। मुझे आपको बताते हुए प्रसन्नता हो रही है, कि हम अपने सफीदों मे एक विशाल रोजगार मेले (Rojgar Mela) का आयोजन करने जा रहे हैं। 13 जुलाई को आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले के जरिये हमारा लक्ष्य है कि हम सफीदों ही नहीं आसपास के जरूरतमन्द और हुनरमंद युवाओं को अच्छा और उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जा सके, ताकि उन्हे आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल सके।

Rojgar Mela: इस संदर्भ मे योगेश कुमार ने युवाओं के सामने कुछ बातें रखी हैं-

बीजेपी की डबल इंजन सरकार मे पार्टी ही नहीं पार्टी के हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वो समाज एवं हमारे युवाओं की बेहतरी के लिए कार्य करें। युवा होने के नाते मैं यहा के युवाओं का दर्द समझ सकता हूँ। इसलिए रोजगार मेले (Rojgar Mela) के जरिये हम अपनी मेहनती युवाओं के हाथ मजबूत करना चाहते हैं।

इस विशाल रोजगार मेले मे 20 के करीब बड़ी कम्पनियाँ आएंगी, जो योग्यता और जरूरत के हिसाब से युवाओं को रोजगार का मौका देंगी।

इसमे मारुति, बजाज मोटर्स, फ्लिपकार्ट, केयरजा हैल्थकेयर, टेक महिंद्रा, पेटीएम, एसबीआई कार्ड, एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियाँ मौजूद रहेंगी।

May you like this- Haryana News : सीएम का बड़ा ऐलान, इन 18 सड़कों का होगा चौडीकरण- Big Update

इस विशाल रोजगार मेले मे 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए भी पोस्ट और वेकेंसी हैं। कम्पनियाँ अपनी योग्यता के अनुसार उन्हे नियुक्ति पत्र देगी।

इस रोजगार मेले मे 10वीं और 12वीं के अलावा किसी भी स्ट्रीम मे ग्राजुएशन और पोस्ट ग्राजुएशन करने वाले युवाओं के साथ साथ प्रॉफेश्नल कोर्स करने वाले युवा जैसे- आईटीआई, पॉलिटैक्निक, बी-टेक और बीबीए के छात्र भी आ सकते हैं। हमारा पूरा प्रयास है कि उन्हे उनकी योग्यता के अनुसार चुना जाये और अच्छा पैकेज मिले।

इस रोजगार मेले के लिए किसी को किसी किस्म का रजिस्ट्रेशन शुल्क या फीस नहीं देनी है। न ही किसी प्रकार कि कोई हिडेन शर्त है। बच्चों को बस आना है, रजिस्ट्रेशन करना है और पूरी मेहनत के साथ इंटरव्यू क्लियर करना है।

हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जींद के आसपास हरियाणा मे ही रोजगार (Rojgar Mela in Haryana) के मौके दिलाये जाएँ, हालांकि कुछ प्रॉफेश्नल कोर्सेज मे कुछ दूर भी पोस्टिंग हो सकती है।

चयनित छत्रों को कार्यक्रम खत्म होने के साथ ही शाम 5 बजे नियुक्ति पत्र यानि ऑफर लेटर बाँट दिये जाएंगे और तीन दिन से लेकर एक हफ्ते के भीतर उनकी जॉइनिंग करवा दी जाएगी।

हमारी बेटियों और बहनों के लिए भी कई वेकेंसीज है, इस विशाल रोजगार मेले मे नर्सिंग, फार्मा और हास्पिटैलिटी कि कई कम्पनियाँ भी आएंगी, जिसमे वो आकार अपने लिए मौके देख सकती हैं… इसके अतिरिक्त बाकी पोस्ट के लिए भी अप्लाई कर सकती है, और इसमे कोई भेदभाव नहीं है।- कैप्टन योगेश कुमार, स्टेट को-इंचार्ज (खेल प्रकोष्ठ) बीजेपी हरियाणा

Leave a Comment