PPP Haryana Pension Scam: बड़ी खबर हरियाणा से है, जहां हरियाणा सरकार की योजना परिवार पहचान पत्र (Family ID) मे कम उम्र के लोगों की उम्र बढ़ाकर पेंशन बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। इस केस मे प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस मामले मे सीबीआई जांच की मांग उठाई है। सीएमओ और पीएमओ को भेजी शिकायत मे दर्जनों गांवों का नाम लिया गया है।
शिकायत मे कहा गया है- दलालों के द्वारा लोगों से 8-8 हजार रुपये लेकर बुढ़ापा पेंशन (Old Age Pension) बनाई गयी है। इसके अलावा एक और भेजी शिकायत मे राज्य के 47 गांवों मे पिछले 1 साल से बुढ़ापा पेंशन लेने वाले 45-55 साल के 400 से ज्यादा लोगों की सूची तैयार करके भेजी जा चुकी है। बता दें, सामाजिक संगठनों द्वारा परिवार पहचान पत्र मे आयु बढ़ाकर बुढ़ापा पेंशन बनाने के मामले मे PPP Haryana से जुड़े अधिकारियों की भी शिकायत की गई है और उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Read this also- Haryana News: पानीपत के वंश पानू ने निभाया सिंघम अगेन मे लक्ष्मण का किरदार
केवल अधिकारियों पर ही नहीं, बल्कि 17 गांवों के 35 से ज्यादा लोगों पर जनता से हजारों रुपये लेकर गलत रूप से पेंशन बानने का आरोप लगाया गया है। नूह जिला कल्याण और आधिकारिक सेवा न्याय विभाग के कर्मचारी भी इस मामले मे घिरे हैं। गाँव उलेटा के जाबिद ने फॅमिली आईडी (PPP Haryana) मे सालाना आय कम करके बीपीएल राशन कार्ड बनाने का खुलासा किया था। जिस मामले मे जांच जारी है।
PPP Haryana मे उम्र बढ़ाने वाले CSC सेंटरों की भी हुई पहचान
परिवार पहचान पत्र मे बिना किसी सबूत के उम्र बढ़ाने का काम करने वाले 32 CSC सेंटरों की भी पहचान की गई है। सीएससी सेंटरों द्वारा उम्र बढ़ाने का मामला सामाजिक संगठन अखिल भारत शहीदने सभा ने उठाया है। आरोप है कि गाँव सांठावाड़ी, नगीना, चंदेनी, उमरा, मरोड़ा, पिनगवां, पुनहाना, साकरस, महूं, भादस, उलेटा, जैताका, तावडू, फिरोजपुर झिरका में 45-55 साल तक के सैंकड़ों लोगों की पेंशन गलत तरीके से बनाई गई है।
इसके अलावा नूह के अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि PPP Haryana (परिवार पहचान पत्र) मे इनकम घटाकर BPL राशन कार्ड बनाने की भी शिकायतें सामने आई है, जिसकी जांच पूरी होने पर कडा एक्शन लिया जाएगा।