Supreme Court of India मे आज केजरीवाल, NEET समेत 19 फैसलों मे होगी सुनवाई

Supreme Court of India : आज से गर्मियों की छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट में कामकाज फिर से शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) पहले दिन 19 महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला देने वाला है। इसके अलावा, इस पूरे सप्ताह कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसले होंगे।

Supreme Court of India मे आज से कामकाज शुरू, 19 मामलों पर आएगा फैसला

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) में कामकाज फिर से शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहले दिन 19 महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला देने वाला है। इसके अलावा, इस पूरे सप्ताह अदालत कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला करेगी। इनमें से एक अरविंद केजरीवाल का है, जिसमें उन्होंने ईडी से अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है।

पश्चिम बंगाल सरकार की अर्जी, जिसमें उसने सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाया था, पर भी फैसला आना है। बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद भी अदालत की अवमानना केस में हैं। इस पर भी सुप्रीम अदालत (SC) एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाएगी। सोमवार को अदालत 19 केसों के फैसले देगी।

इन सभी मामलों में, गर्मियों की छुट्टी से पहले, शीर्ष अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसलों को रखा था। 17 मई को अदालत की छुट्टियां शुरू हुईं। इस सप्ताह संवैधानिक बेंचों ने कुछ मामलों पर भी फैसले सुनाएंगे। 5,7 और 9 जजों की संवैधानिक बेंचों ने भी कई मामलों को सुना था। अब फैसलों का इंतजार होगा। ध्यान दें कि पिछले पचास दिनों की छुट्टी में अदालत ने उन निर्णयों को लिखा है, जिन पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब बेंच सीधे फैसले सुनाएगी।

May you like this- Haryana Update: सीएम सैनी ने दी पानीपत को 227 करोड़ की 32 परियोजनाओं की सौगात

इसलिए बहुत समय नहीं लगेगा और आज एक दिन में लगभग डेढ़ दर्जन मामलों में फैसला होगा। अवैध बांग्लादेशियों के नागरिक अधिकारों, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे और एससी-एसटी कोटे में भी वर्गीकरण जैसे मामलों पर भी निर्णय होंगे।

गर्मियों की छुट्टियों के दौरान भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) में मामले सुनाए जाते रहे हैं। इस दौरान अदालत की 20 बेंचों में 1,170 मामले निपटाए गए। सुप्रीम कोर्ट के मामलों (Supreme Court News) के जानकारों का कहना है कि यह रिकॉर्ड इस साल बनाया गया है। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान पिछले वर्ष मात्र 751 मामले निपटाए गए थे।

surpeme court news, Dhananjaya Yeshwant Chandrachud, Chief Justice of India

Leave a Comment